[ad_1]
मुरादाबाद में युवक को बचाता पुलिस कर्मी
– फोटो : वीडियाे ग्रैब
विस्तार
मुरादाबाद में युवती से छेड़खानी करना युवक को भारी पड़ गया। आसपास के लोगों को युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इससे मौके पर हंगामा हो गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। दरअसल सोमवार को दोपहर बाद जिला अस्पताल के पास एक गली से युवती गुजर रही थी।
इस बीच वहां मौजूद युवक ने उससे छेड़खानी और अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी। इसे देखकर आसपास के लोगों ने युवक को टोका तो वह उनसे भिड़ने लगा। चौराहे पर अन्य लोगों के आ जाने पर युवक को रोक लिया गया। जब युवती ने बताया कि वह गलत हरकत कर रहा था तो लोगों ने आरोपी को थप्पड़ बरसाए।
इसके बाद उससे मांफी मंगवाई गई। हंगामे को देखते हुए मौके पर तैनात यातायात पुलिस के कर्मियों ने उसे लोगों से बचाया। इसके बाद भी लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
[ad_2]
Source link