[ad_1]
![शर्मनाक: छात्रा को रेस्टोरेंट मालिक ने किया बैड टच, बोला- छुट्टी के बाद रोज आया करो... फिर मुस्कुरा कर भेजा Restaurant owner touched the girl student badly, said come every day after vacation then sent with a smile](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/10/kanpur_1696919884.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है। कल्याणपुर में स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के दौरान एक रेस्टोरेंट में सामान लेने गई कक्षा आठ की छात्रा को अधेड़ उम्र के रेस्टोरेंट मालिक ने सामान देते वक्त बैड टच किया और बोला स्कूल से छुट्टी के बाद रोज आया करो।
छात्रा की शिकायत पर पिता ने उसके खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कल्याणपुर आवास विकास निवासी किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। शनिवार को वह स्कूल से अपने सहेलियों के साथ घर आ रही थी।
स्कूल के पास ही आवास विकास से लिपिक के पद से रिटायर्ड हरिमोहन का रेस्टोरेंट है। बेटी रेस्टोरेंट में फास्ट फूड लेने गई थी। तभी मालिक हरिमोहन ने गलत नीयत से उसे टच किया। रोज रेस्टोरेंट आने के लिए कहा। छात्रा के कारण पूछने पर मुस्कुरा कर चलता कर दिया।
[ad_2]
Source link