[ad_1]
रामपुर। एएसपी ने संसार सिंह ने रविवार को शाहबाद कोतवाली में शांति समिति की बैठक की। जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की। एएसपी ने कहा कि 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस और गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा एक ही दिन पड़ रही है। दोनों समुदाय के लोग प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं।
बैठक के दौरान ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सुबह सात बजे से निकाला जाएगा। जबकि गणेश चतुर्थी पर निकलने वाली शोभायात्रा के आयोजकों ने भी दो बजे से शोभायात्रा निकालने की बात कही। इस दौरान एएसपी ने शांति समिति के सदस्यों से कहा है कि वे सभी शांति व्यवस्था बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी निभाएं और यह जिम्मेदारी सौंपी गई। एसडीएम सुनील कुमार और सीओ अतुल कुमार पांडे ने कहा कि दोनो वर्ग के लोग कोई भी नई परंपरा न डाले अन्यथा की स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुपम शर्मा, अपराध निरीक्षक हारून खां, ढकिया चौकी प्रभारी सत्येंद्र मलिक, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, व्यापारी मुकेश गुप्ता, शावेज खान, व्यापारी महेश गुप्ता, अन्नू रावत, धर्मेंद्र सिंह चौहान, मयंक अग्रवाल, शरीफ अहमद, शेरा खां, रमेश प्रधान, इमरान खान, मौलाना शमसुद्दीन, गुलवकार शमसी, शराफत हुसैन, रियासत खान, अमित चंद्रवंशी आदि रहे।
[ad_2]
Source link