[ad_1]
![शिक्षक-शिक्षिका का हुआ स्थानान्तरण: गुस्साए अभिभावक-बच्चों ने स्कूल में जड़ा ताला, रोकना ही पड़ा ट्रांसफर Teacher transferred, angry parents and children locked the school](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/18/parathamaka-vathayalya-icaraja-sanal-kamara-eva-sahayaka-athhayapaka-gajana-gapata_1695045102.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्राथमिक विद्यालय इंचार्ज सुनील कुमार एवं सहायक अध्यापक गुंजन गुप्ता
– फोटो : संवाद
विस्तार
शिक्षकों के प्रति अभिभावक और बच्चों के लगाव की पराकाष्ठा अलीगढ़ के एक प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिली। शिक्षक-शिक्षिका का स्थानान्तरण कर दिया गया। जब दोनों शिक्षक और शिक्षिका स्कूल चार्ज देने पहुंचे, तो बच्चों और अभिभावकों ने गुस्से में स्कूल के गेट पर ताला डाल दिया। वहीं दोनों के ट्रांसफर को रोकने के लिए प्रदर्शन होने लगा। आखिरकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दोनों अध्यापकों को स्थानान्तरण रोकना पड़ा, तब जाकर कहीं बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आई।
अलीगढ़ में विकास खण्ड बिजौली के गांव शफीपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज और सहायक अध्यापक को गांव राजगांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय से शिक्षण कार्य हेतु सम्बद्ध करने से अभिभावकों एवं स्कूली बच्चों में रोष व्याप्त हो गया। आक्रोशित अभिभावकों एवं बच्चों ने स्कूल पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को फोन बन्द होने पर उपजिलाधिकारी अतरौली को सूचना दी। सूचना के लगभग ढाई घंटे बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी गांव पहुंची।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को समझाने के काफी प्रयास किये लेकिन सफलता नहीं मिली। खण्ड शिक्षा अधिकारी शशिबाला ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। लगभग पांच घंटे बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तत्काल प्रभाव से दोनों अध्यापकों का स्थानान्तरण रोकने के साथ प्राथमिक विद्यालय में ही शिक्षण कार्य कराने का आदेशित पत्र भेजा। जिसके बाद अभिभावकों ने विद्यालय का ताला खोल दिया।
[ad_2]
Source link