[ad_1]
![शिक्षा के मंदिर में शिक्षिका की क्रूर हरकत: विशेष समुदाय के बच्चे को छात्रों से पिटवाया, ओवैसी ने साधा निशाना Teacher thrashes student on caste basis in Muzaffarnagar video bमुज](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/05/04/750x506/pataii_1651667934.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव स्थित नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका पर एक छात्र की जातीय आधार पर अन्य छात्रों से पिटाई कराने का आरोप है। मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षिका गाली देती हुई नजर आ रही है। वहीं, इस मामले में बीएसए शुभम शुक्ला ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। महिला शिक्षिका और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शिक्षिका एक बच्चे को कक्षा में खड़ा कर अन्य बच्चों से थप्पड़ लगवा रही हैं। पीड़ित बच्चा विशेष समुदाय का बताया जा रहा है। साथ ही शिक्षिका एक युवक से बात कर रही हैं और आपत्तिजनक शब्द बोल रही हैं। वीडियो में गाली भी सुनाई दे रही है। वीडियो वायरल होते ही शिक्षिका तृप्ता त्यागी के व्यवहार की निंदा शुरू हो गई। वहीं, बीएसए ने 34 सेकेंड के इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करा दी है।
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है कि टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाकी बच्चों से पिटवा रही है और इस पर फक्र भी कर रही है। बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकाल दिया और लिखित में दे दिया कि वो कोई करवाएंगे।
[ad_2]
Source link