[ad_1]
![श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा-वृंदावन के कई इलाकों में वाहन प्रतिबंधित, आने से पहले देख लें रूट प्लान Vehicles have been banned in many areas of Mathura and Vrindavan on Shri Krishna Janmashtami](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/09/29/shri-krishna-janmbhoomi-mathura_1601359731.jpeg?w=414&dpr=1.0)
श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों को जाम मुक्त मार्ग उपलब्ध कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए बुधवार रात आठ बजे से लेकर आठ सितंबर की रात तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि डायवर्जन के दौरान मथुरा शहर में भरतपुर गेट से डीग गेट, मसानी चौराहा से भूतेश्वर चौराहा, रूपम सिनेमा से महाविद्या चौराहा तक वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए मथुरा शहर में 20 स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है। वहीं, 74 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। इसी प्रकार वृंदावन में 43 स्थानों पर बैरियर और 17 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- देश-विदेश से आ रहे फोन: हेलो मथुरा में कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी; मंगला आरती व दर्शन का क्या है समय ?
[ad_2]
Source link