[ad_1]
![संतकबीरनगर: पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, बकरी लेकर हुआ था विवाद husband killed wife after minor dispute in sant kabir nagar](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/07/satakabranagara-ma-hataya_1696656104.jpeg?w=414&dpr=1.0)
संतकबीरनगर में हत्या
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
संतकबीरनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां धर्मसिंहवा इलाके के बढ़या गांव में शुक्रवार देर रात पारिवारिक विवाद में पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को मार डाला। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया।
पीड़ित बेटी शबनम ने बताया कि पिता सई मोहम्मद ने बकरी नहीं चराने और ठीक से देखरेख नहीं करने की बात को लेकर मां ताहिरा खातून (50) से कहासुनी किया। इसी बात से नाराज पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर मां को घायल कर दिया।
बचाव में गए भाई इसरार (20) को भी घायल कर दिया। घायल मां की सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि घायल भाई मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
एसएसआई ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बढ़या निवासी सई मोहम्मद और उसकी पत्नी ताहिरा खातून में विवाद था। उसी विवाद में सई मोहम्मद ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर मार डाला। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।
[ad_2]
Source link