[ad_1]
![सगे भाई ने बहन से की हैवानियत: कई महीनों तक लूटी आबरू...विरोध पर बेरहमी से मारता पिटता था, जानिए पूरा मामला Real brother brutalized his sister, Looted pride for many months, Used to beat mercilessly on protest](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/12/750x506/kanpur_1691824785.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पीड़िता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में कल्याणपुर के खुर्द नया शिवली रोड स्थित एक बहन ने अपने भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए उर्सला भेजा गया है। पीड़िता ने बताया कि उसका भाई सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसका कई दिनों से उसका शारीरिक शोषण कर था। विरोध करने पर बेरहमी से मारता पिटता था। साथ ही, जान से मारने की धमकी देता था।
पीड़िता ने जब अपनी मां से शिकायत करी, तो मां ने भी उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। जब कहीं मदद नहीं मिली, तो फिर पीड़िता ने थाने जाकर मदद की गुहार लगाई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Source link