[ad_1]
![सचिन-सीमा की लव स्टोरी: पति के दावे पर पाकिस्तानी महिला बोली- तलाक, तलाक, तलाक... गुलाम से निकाह का नया सबूत Sachin-Seema love story Seema divorce husband Ghulam Haider claim](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/17/750x506/sachin-and-seema-haider-love-story_1689575416.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Sachin and Seema Haider love story
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के बारे में यूपी एटीएस भी की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा हैदर के पाकिस्तान से यूपी तक अने और उसके संपर्कों के बारे में पड़ताल कर रही है।
दरअसल, सीमा हैदर मामले की नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट जांच कर रहे हैं, जिन्होंने कई अहम जानकारियां पता लगाने के लिए यूपी एटीएस से तकनीकी मदद मांगी है।
सूत्रों के मुताबिक एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस दौरान उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था। वहीं, ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन के संपर्क में वह कब से थी और दोनों के बीच किन मोबाइल नंबरों से बातचीत की जा रही थी।
[ad_2]
Source link