Our Social Networks

सत्संगियों ने किया जमीन कब्जा: कार्रवाई के लिए सीएम को खून से लिखा पत्र, नहीं खाली हुई भूमि तो होगा आंदोलन

सत्संगियों ने किया जमीन कब्जा: कार्रवाई के लिए सीएम को खून से लिखा पत्र, नहीं खाली हुई भूमि तो होगा आंदोलन

[ad_1]

Farmer leader written letter in blood to Chief Minister against occupation of Radhaswami Satsang Sabha in Agra

दयालबाग के पोइया घाट पर सत्संगियों द्वारा डूब क्षेत्र में फेंसिंग लगाकर कब्जा की गई जमीन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में दयालबाग के सात गांवों के खेतों में राधास्वामी सत्संग सभा के कब्जे के खिलाफ किसान नेता सौरभ चौधरी ने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि दयालबाग क्षेत्र में सत्संगियों द्वारा किए गए कब्जे पर बुलडोजर चलवाया जाए। खेतों को तारबंदी से मुक्त कराया जाए, ताकि उनके पशुओं को चारा मिल सके। 

उन्होंने राधास्वामी सत्संग सभा की जमीनों के ऑडिट कराने और भूमाफिया के रूप में चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की। अगर शासन प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो लखनऊ में विधानसभा के सामने आमरण अनशन किया जाएगा। 

सत्संगियों ने नहीं छोड़ी जमीन तो आंदोलन करेगा निषाद समाज

यमुना के डूब क्षेत्र में सत्संग सभा के कब्जे से निषाद समाज में रोष है। उनका कहना है कि निषाद समाज के लोगों की शिकायत पर सत्संगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन जमीन को मुक्त नहीं कनाया जा रहा है। सोमवार को तहसील बाह के लोधी निषाद महासभा के बैनर तले पिढ़ौरा में एक महापंचायत लोधी निषाद महासभा के तहसील अध्यक्ष विजय सिंह वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। 

यह भी पढ़ेंः- सुसाइड नोट पर छलका दर्द: ‘भाई मेरी जानू को मेरी मौत की खबर जरूर देना’, युवक ने लिखीं दिल दहलाने वाली बातें

महापंचायत में जैतपुर, पिनाहट और बाह ब्लॉक के लोग एकत्रित हुए। इसमें कहा गया कि सत्संगियों ने सप्ताहभर के अंदर जमीन से कब्जा नहीं हटाया तो निषाद समाज आंदोलन करेगा। इस मौके पर नितिन वर्मा, श्री कृष्ण वर्मा, हाकिम सिंह वर्मा, नंदकिशोर,अशोक कुमार वर्मा लोग मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *