[ad_1]
![Uttam Singh: 'सब अपने उस्ताद बने हुए हैं', उत्तम सिंह ने गदर 2 के मेकर्स पर फिर साधा निशाना, कही यह बात Composer Uttam Singh denies Anil Sharma approached him for Gadar 2 says Sab apne ustaad bane hue hai](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/21/utatama-saha-oura-gathara-2_1695235720.jpeg?w=414&dpr=1.0)
उत्तम सिंह और गदर 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेमकथा’ के संगीत का बिना इसके मूल संगीतकार उत्तम सिंह की अनुमति के फिल्म ‘गदर 2’ में प्रयोग करने का विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब ताबड़तोड़ कमाई है। फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे है। खासकर फिल्म के दो गीत ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कावां’ को खूब पसंद किया जा रहा है। अब संगीतकार ने एक बार फिर गदर 2 के मेकर्स पर निशाना साधा है और मेकर्स को खरी-खरी सुनाई है।
उत्तम सिंह ने गदर 2 के मेकर्स पर फिर साधा निशाना
हाल ही में, एक इंटरव्यू में गदर संगीतकार उत्तम सिंह ने संगीत विवाद पर खुलकर बात की है और कहा, ‘कुछ गलत है। अनिल शर्मा जी ने भी गलत की या ये जो मिथुन हैं या मोंटी (शर्मा) जो हैं उन्होंने मेरे साथ गलत किया है।” रिलीज के बाद थिएटर में लिखा हुआ है, ‘मिथुन का संगीत’, जबकि संगीत पूरी तरह से मेरा था। किसी ने भी मुझसे मेरे संगीत के लिए संपर्क नहीं किया था।’
मेकर्स पर किया कटाक्ष
उत्तम सिंह ने आगे कहा,’यहां कोई पूछ ही नहीं रहा। सब अपने उस्ताद बने हुए हैं। मिथुन अपना उस्ताद बन गया। मोंटी अपना उस्ताद बन गया। वहीं, पिछले दिनों अनिल शर्मा ने अपने बयान में कहा था, ”मैंने उत्तम जी को सारे गाने दिखाए. मुझे चिंता है कि उन्होंने अब ऐसा बयान दिया है। तकनीकी रूप से, अधिकार लेबल के पास थे। मेरा और उत्तम जी का दिल का रिश्ता है और ये सब सुनकर मुझे बहुत चिंता है।’
अनिल शर्मा ने दिया था यह बयान
बता दें कि इस फिल्म के संगीत की सफलता को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इस बारे में बात हुई तो अनिल शर्मा ने कहा कि छह महीने पहले उन्होंने उत्तम सिंह को अपने ऑफिस में बुलाकर गाने दिखाए थे और उनको बताया बताया था कि आपके गाने और बैक ग्राउंड म्यूजिक इस फिल्म में प्रयोग कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link