Our Social Networks

ससुराल नहीं यातना गृह: दुधमुंही बच्ची को लेकर नहर में कूदी महिला, मायकेवालों ने बताई उत्पीड़न की दर्दनाक कहानी

ससुराल नहीं यातना गृह: दुधमुंही बच्ची को लेकर नहर में कूदी महिला, मायकेवालों ने बताई उत्पीड़न की दर्दनाक कहानी

[ad_1]

Married woman jumps into canal with her innocent child in Etah

Etah News: नहर में विवाहिता और उसकी बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार की सुबह विवाहिता दुधमुंही बच्ची को लेकर नहर में कूद गई। खबर मिली तो घर के लोग भागकर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से विवाहिता और उसकी बच्ची की तलाश में जुटी है। 

घटना पिलुआ थाना क्षेत्र के निधौली रोड स्थित अर्थरा नहर पुल के पास की है। यहां मिरहची थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी गौरव की पत्नी सरिता अपनी एक साल की मासूम बच्ची को गोद में लेकर नहर में कूद गई। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने घर वालों को जानकारी दी। 

यह भी पढ़ेंः- महिला या पुरुष कह पाना मुश्किल: शव को रातभर कुचलते रहे वाहन, पूरी सड़क पर बिखरे चीथड़े; दृश्य देखकर दहल गए लोग

सूचना पर घर के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस गोताखोरों की मदद से विवाहिता और उसकी बच्ची की तलाश कर रही है। खबर पाकर फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के नगला पीपल गांव निवासी मायके पक्ष से चचेरे भाई विजय यादव भी पहुंचे। 

यह भी पढ़ेंः- सातवीं की छात्रा को बेहोश कर उठा ले गया जावेद: छह दिन तक यातनाएं देकर नोचता रहा शरीर; आपबीती सुन कांप गए परिजन

विजय ने बताया कि ससुरालीजन बहन का उत्पीड़न करते हैं। आज सुबह भी घर पर फोन करके बताया कि उसे घर वालों ने पीटा है। इस पर हमारे घर के लोग बातचीत के लिए गए थे तो उन्हें भी पीटकर भगा दिया गया। इसके कुछ देर बाद बहन ने यह कदम उठा लिया। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *