[ad_1]
![ससुर की गंदी नजर: बहू-बेटे की सुहागरात की ऑडियो की रिकॉर्ड, मोहल्ले वालों को सुनाई, विरोध पर दिलाया तीन तलाक Father in law records audio of daughter in law honeymoon in Moradabad, case registered](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2017/09/24/_1506235240.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद में ससुर ने बहू से की गंदी हरकत
विस्तार
मुरादाबाद के सिविल लाइंस के अगवानपुर में ससुर की शर्मनाक हरकत सामने आई है। उसने सुहागरात पर अपने बेटे और बहू के कमरे में मोबाइल लगाकर ऑडियो रिकार्ड कर ली। आरोप है कि ससुर ने ऑडियो के जरिए बहू को ब्लैकमेल करने की कोशिश की।
बहू ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने ऑडियो मोहल्ले के अन्य लोगों और रिश्तेदार को सुनाई। आरोप है कि जब पति से इस मामले की शिकायत की तो उसने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बताया कि 25 दिसंबर 2021 को उसकी शादी मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक हुई थी।
युवती का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। बावजूद मां ने शादी में दान दहेज दिया। जिसमें छह लाख रुपये खर्च किए। पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने सुहागरात पर कमरे में मोबाइल छिपाकर रख दिया और ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली।
ससुर ने अश्लील रिकॉर्डिंग मोहल्ले में कई लोगों को सुनवाई। महिला ने जानकारी होने पर विरोध किया तो ससुर ने परिवार को जान से मरने की धमकी देकर चुप करा दिया था। इसके अलावा आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी। पति से शिकायत की तो उसने उसने भी युवती के साथ मारपीट की।
इसके बाद उस पर दबाव बनाने लगा कि वह अपने मायके से बाइक लेकर आए। 20 फरवरी 2022 को पति ने बाइक नहीं मिलने पर उसे घर से निकाल दिया। फिर युवती अपने मायके में रहने लगी।
उसने बताया कि 4 सितंबर 2022 को पति शराब के नशे में उसके मायके में आ गया और तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने बताया कि तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link