Our Social Networks

‘सिटाडेल’ की नाकामी से प्रियंका चोपड़ा का फिर से पैकअप, दूसरे सीजन को लेकर भी उठापटक शुरू

‘सिटाडेल’ की नाकामी से प्रियंका चोपड़ा का फिर से पैकअप, दूसरे सीजन को लेकर भी उठापटक शुरू

[ad_1]


तकरीबन 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनी अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटाडेल’ के पहले सीजन की विफलता ने कंपनी की पूरी प्लानिंग को हिला दिया है। ये झटका इतना बड़ा है कि अब दुनिया भर में बन रही प्राइम वीडियो की सीरीज के बजट का फिर से ऑडिट शुरू हो चुका है। वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का दूसरा सीजन भी इसी के चलते संकट में बताया जा रहा है। इस बीच प्रियंका की हिंदी सिनेमा में वापसी कराने के लिए घोषित हुई निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ बंद हो चुकी है। और, प्रियंका की दूसरी किसी भारतीय फिल्म की अब मुंबई, चेन्नई या हैदराबाद में चर्चा तक नहीं है।



साल 2023 में ओटीटी की दुनिया में वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को अब तक की सबसे बड़ी विफलता माना जा रहा है। इसका असर ऐसा है प्रतिद्वंद्वी ओटीटी नेटफ्लिक्स तक सतर्क हो गया है। उसकी इस साल रिलीज के लिए प्रस्तावित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की रिलीज डेट इसी चक्कर में अब तक घोषित नहीं हो सकी है। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने एस एस राजामौली की हिट फिल्म सीरीज ‘बाहुबली’ की प्रीक्वल के तौर पर बनने जा रही सीरीज ‘शिवगामी’ को शूटिंग पूरी होने के बाद दो बार रद्द कर दिया था।


नेटफ्लिक्स अपनी निर्माणाधीन तमाम सीरीज के बजट में भारी कटौती की शुरुआत साल की शुरुआत में ही कर चुका है। इधर, वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के पहले सीजन को एक एक एपिसोड करके रिलीज करने की योजना पूरी तरह फ्लॉप रही क्योंकि इसके जो दो पहले एपिसोड एक साथ रिलीज हुए, दर्शकों को उसमें ही न एक्शन का रस आया और न अदाकारी का। प्रियंका चोपड़ा की उम्र कम दिखाने के लिए उनके चेहरे को स्पेशल इफेक्ट्स के जरिये तराशने का भी विपरीत असर हुआ।

Yami Gautam: हिमाचल में मची तबाही पर छलका यामी गौतम का दर्द, बोलीं- विकास और प्रकृति के बीच संतुलन जरूरी


सीरीज के आखिरी एपिसोड तक आते आते ये तय हो चुका था कि वह अब फिल्म ‘जी ले जरा’ का हिस्सा नहीं बन सकेंगी। मुंबई में चर्चा ये भी रही है कि इस फिल्म के लिए फरहान ने प्रियंका को इसलिए साइन किया था क्योकि प्रियंका ने ही फरहान की एंट्री मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में कराने में मदद की थी। फरहान अख्तर की फिल्मों ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में प्रियंका ने शाहरुख खान के साथ काम किया था। वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की रिलीज से काफी पहले फरहान ने प्रियंका चोपड़ा की हिंदी सिनेमा में वापसी का रास्ता तैयार किया था। फरहान को उम्मीद थी कि ‘सिटाडेल’ रिलीज होते ही उनकी इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही सैटलाइट और ओटीटी डील हो जाएगी और फिल्म की शूटिंग आसानी से शुरू हो जाएगी।

Mrunal Thakur: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मुरीद हुईं मृणाल ठाकुर, बोलीं- वहां हर किरदार को मिलती है अहमियत


लेकिन, वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के फ्लॉप होने और उसके तुरंत बाद अमेजन के सीईओ एंडी जैसी के इस सीरीज और तमाम अन्य सीरीज के बजट की नए सिरे से समीक्षा का आदेश देने के बाद हालात गंभीर हो चुके हैं। इसी के चलते जो रूसो के निर्देशन में प्रस्तावित सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है। सीरीज का पहला सीजन भी आठ एपिसोड का प्रस्तावित था, लेकिन इसे मिली ठंडी प्रतिक्रिया के चलते इसके छह एपिसोड ही प्रसारित किए गए। सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग कब शुरू होगी, इस बारे में अमेजन प्राइम वीडियो के मुंबई दफ्तर ने संपर्क किए जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया है।


[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *