Our Social Networks

स्वच्छता ही सेवा: हर हाथ में दिखी झाड़ू, साफ-सफाई कर कूड़ा-करकट उठाया, स्वच्छता के प्रति दिलायी शपथ

स्वच्छता ही सेवा:  हर हाथ में दिखी झाड़ू, साफ-सफाई कर कूड़ा-करकट उठाया, स्वच्छता के प्रति दिलायी शपथ

[ad_1]

Broom seen in every hand

झाड़ू लगाते अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह व अन्य अधिकारी
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर रविवार को “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े ” का जिले भर में अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों  पर स्वच्छता अभियान चलाया गया तो कहीं जागरुकता के लिए रैली एवं कूड़े की शव यात्रा भी निकाली गई। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अभियान में कचरे और अप्रिय वातावरण के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए प्रशासनिक, नगर निगम एवं पंचायतीराज के अधिकारियों के साथ सुरक्षा विहार में साफ- सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लेकर साफ-सफाई की। 

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता को व्यवहार में सर्वोपरि रखा था । बापू के विचारों को बातों से अधिक कार्य शैली में उतारने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे भारतवर्ष के नागरिक अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित समारोह में स्वच्छता कर्मियों को भी सम्मानित किया । यहां डीएम इंद्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त अमित आसेरी, सीडीओ आकांक्षा राना, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल समेत नगर निगम एवं पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ झाडू लगाकर सामूहिक स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। यहां अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट के अतिरिक्त अन्य मजिस्ट्रेट एवं सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने भी स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना के नेतृत्व में स्वच्छता एवं श्रमदान किया गया। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *