[ad_1]
![स्वतंत्रता दिवस 2023: भारत जब 1947 को हुआ आजाद, तो रामपुर को क्यों मिली 1949 को आजादी, आप भी जानें पूरी कहानी Independence Day 2023: Rampur got independence from country after two years, joined India 1949](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/10/750x506/raza-library-rampur_1691681570.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर की रजा लाइब्रेरी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
देश भले ही 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था, लेकिन रामपुर के लोगों को लगभग दो साल बाद आजादी मिली थी। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों के बाद रामपुर रियासत का विलय 1949 में भारत में हुआ था। रामपुर में दशकों तक नवाबी रियासत का दौर रहा। रजा लाइब्रेरी में मौजूद गजट और इतिहासकारों के अनुसार 15 अगस्त 1947 को देश के आजाद होने के बाद भी रामपुर में नवाबों की रियासत थी।
[ad_2]
Source link