Our Social Networks

हर व्यक्ति के सिर पर होगी पक्की छत : औलख

हर व्यक्ति के सिर पर होगी पक्की छत : औलख

[ad_1]

रामपुर। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर अपनी छत हो। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार काम कर रही है। राज्यमंत्री शुक्रवार की शाम सात बजे वह क्षेत्र के गांव मानपुर ओझा में प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र की जितनी भी योजनाएं हैं, उन्हें यहां पर क्रियान्वित करके आमजन को इसका लाभ दिलवाने का काम कर रही हैं। इससे पहले कृषि राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने एनएचएआइ के अधिकारियों से वार्ता कर नवीन मंडी के पास जीरो पॉइंट सड़क को ठीक करने को लेकर निर्देशित किया है। बैठक में कृषि राज्यमंत्री तथा डीएम ने नवीन मंडी के पास फ्लाई ओवर, अंडरपास और सर्विस रोड को लेकर चर्चा की गई। इसी मौके पर तराई खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री विनोद जैन, कोषाध्यक्ष बॉबी जैन, कुशल गर्ग ने ज्ञापन सौंपकर मंडी में पेयजल व्यवस्था कराने तथा बेसहारा पशुओं को गौशाला भिजवाने की मांग की। कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री तथा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, ब्लाॅक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय, सीओ रवि खोखर, खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि रहे।

पार्किंग बनने से हाईवे पर नहीं लगेगा जाम

बिलासपुर। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा है कि नगर की पार्किंग चालू होने से हाईवे पर अब जाम नहीं लगेगा और सभी लोग आसानी से आ जा सकेंगे। राज्यमंत्री ने शुक्रवार की रात नगर के मुख्य चौराहे पर नहर विभाग द्वारा करीब चार करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बने 118 मीटर लंबाई के पार्किंग स्थल का लोकार्पण किया। पार्किंग में 100 चार पहिया वाहन, 500 बाइक आसानी से खड़ी हो सकेंगी। इस मौके पर नहर विभाग के अधिशासी अभियंता सियाराम, एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, सीओ रवि खोखर, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, मिलक ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार आदि रहे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *