Our Social Networks

हिंदू गौरव दिवस : 21 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी व कार्यक्रम स्थल रहेगा नो फ्लाई जोन, तैयारियां अंतिम दौर में

हिंदू गौरव दिवस : 21 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी व कार्यक्रम स्थल रहेगा नो फ्लाई जोन, तैयारियां अंतिम दौर में

[ad_1]

Preparations continue for Hindu Gaurav Diwas on August 21

तैयारियों का जायजा करते बेसिक शिक्षा मंत्री और डीएम आदि
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


पूर्व मुख्यमंत्री व राममंदिर आंदोलन के नायक स्व. कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर सोमवार को आयोजित होने वाले हिंदू गौरव दिवस की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। शनिवार को आयोजन स्थल पर सुरक्षा इंतजामों और शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर मंथन हुआ। दिन में डीएम-एसएसपी व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री की मौजूदगी में बैठक हुई, शाम को नुमाइश मैदान में ब्रीफ बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि आयोजन स्थल को नो फ्लाई जोन रखा जाएगा। साथ ही, नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश रहेगा। 

इस आयोजन में अब तक गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य समेत केंद्र व राज्य सरकार के 20 से अधिक मंत्रियों का आना तय है। शनिवार देर रात तक अधिकतर मंत्रियों का सरकारी कार्यक्रम जारी कर दिया गया। कुछ मंत्री रविवार को जिले में आ जाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

इस वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस, पीएसी व आरएएफ के साथ ही मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। पार्किंग स्थल व हेलिपैड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से करीब एक हजार बसों से 50 हजार से अधिक लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुमान है। 

नुमाइश मैदान पर कार्यक्रम की तैयारियों का दिन में डीआईजी शलभ माथुर, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, सांसद राजवीर सिंह आदि जनप्रतिनिधियों के साथ जायजा लिया। इसके बाद कृष्णांजलि सभागार में बैठक की। उसमें आवश्यक व्यवस्थाओं पर मंथन हुआ। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *