[ad_1]
![Aligarh News: विजयगढ़ के गुरुदत्त स्मारक इंटर कॉलेज में मारपीट, पथराव और फायरिंग, दहशत में छात्राएं बेहोश Fighting, stone pelting and firing in Vijaygarh's Guru Dutt Memorial Inter College](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/07/750x506/kalja-ma-marapata_1691428605.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कॉलेज में मारपीट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में विजयगढ़ कस्बे के महात्मा गांधी गुरुदत्त स्मारक इंटर कॉलेज में छात्रों से हुए विवाद के बाद लिपिक ने सोमवार को बाहरी लोग बुलाकर दसवीं के छात्रों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस दौरान जो भी छात्र सामने आया उसे पीटा। मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा। आरोप है कि हमलावरों ने चार बार हवा में गोलियां भी चलाईं। बाद में छात्र एकजुट हुए और हमलावरों पर पथराव कर दिया। उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।
घटना के दौरान कॉलेज में अराजकता का नंगा नाच होता रहा। कॉलेज में भगदड़ मच गई। दहशत में कुछ छात्राएं बेहोश हो गई तो कुछ रोने लगीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लिपिक सहित चार हमलावरों को हिरासत में लिया है। सोमवार की सुबह कॉलेज में प्रार्थना सभा के बाद जब पहला पीरियड समाप्त हुआ, तभी कॉलेज का लिपिक रवि ठाकुर अपने साथ कई लोगों को लेकर वहां पहुंच गया। उनके हाथों में लाठी-डंडे, बंदूकें थीं।
यह खबर मिलते ही छठवीं से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी कॉलेज के मैदान पर निकल आए। रवि और हमलावर छात्रों की ओर बढ़े। इस दौरान गोली चलाए जाने से दहशत फैल गई। छात्राएं कक्षाओं के अंदर भागीं। हमलावरों ने दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अखिलेश कुमार यादव और उसके साथियों को पीटना शुरू किया तो छात्र भी उनसे भिड़ गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
कुछ छात्र बचने के लिए कक्षाओं के अंदर भागे तो हमलावरों ने कक्षाओं के अंदर घुसकर उनको पीटा। आरोप है कि इस दौरान जो भी छात्र-छात्राएं सामने पड़ीं उन पर भी डंडे बरसाए। करीब 12 से अधिक छात्र-छात्राओं को चोटें आईं हैं। इस बवाल के दौरान अध्यापक व प्रधानाचार्य देखते रहे। किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। हमलावर को अनियंत्रित हुआ देख छात्रों ने पथराव किया।
इस बवाल की सूचना पर अभिभावक कॉलेज में पहुंचे और छात्र-छात्राओं को अपने साथ ले गए। सीओ सर्जना सिंह सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर भागने लगे। पुलिस ने आरोपी क्लर्क रवि के साथ ही चार बाहरी लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के जरिये सभी हमलावरों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जाएगा।
[ad_2]
Source link