[ad_1]
![Hathras News: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में मिलेगी सब्सिडी, कराएं बैंक खाता आधार से लिंक Subsidy will be available only after linking bank account with Aadhaar](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/4cplus/2023/08/08/750x506/parathhanamatara-ujajaval-yajana-ka-lkara-kalkatarata-sabhagara-ma-bthaka-lta-daema-sarata-sacana-vabhaga_1691434943.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेतीं डीएम
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार नंबर से लिंक किए जाने की समीक्षा की। डीएम ने स्पष्ट कहा कि आधार से बैंक खाता लिंक होने की दशा में ही लाभार्थियों को योजना के तहत सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले सिलेंडरों पर केंद्र सरकार सब्सिडी वहन करती है। गैस कंपनियों द्वारा केंद्रीय सब्सिडी का भुगतान आधार कैश ट्रांसफर कंपलाइंट माध्यम से आधार लिंक खाते और बैंक कैश ट्रांसफर कंपलाइंट खाते में किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों का आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है, वह सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे।
डीएसओ ध्रुवराज यादव ने बताया कि जिले में लगभग 1.67 लाख प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं। इनमें से लगभग 20 हजार लाभार्थियों को सब्सिडी का भुगतान किया जा रहा है। शेष लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराने पर ही सब्सिडी का भुगतान हो पाएगा। बैठक में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराने की अपील की गई। मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि/रा डॉ. बसंत अग्रवाल, सभी उपजिलाधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, आयल कंपनियों के जिला समन्वयक, गैस एजेंसी संचालक आदि उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link