[ad_1]
![Aligarh: पूर्व विधायक जमीरउल्लाह ने की मौलाना के साथ अभद्रता की भर्त्सना, हट सकती है धर्म परिवर्तन की धारा Former MLA Zameerullah condemned indecency with Maulana](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2016/06/19/jameerullah_1466280762.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में सपा के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान ने देहली गेट क्षेत्र की मस्जिद के मौलाना इकबाल पर महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप को गलत बताया है। लोगों ने मौलाना के साथ किए गए अभद्र कृत्य की भर्त्सना की। भाजपाई अलीगढ़ में भी हरियाणा जैसी स्थिति करना चाहते हैं। कुछ लोगों ने मौके पर महिला से मौलाना को चप्पल से पिटवाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
घटना से संबंधित सभी वीडियो जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को उपलब्ध कराकर ऐसे गलत लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। ऐसी व्यक्तियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई कर महानगर की शांति व्यवस्था को कायम रखा जाए। पुलिस ने माहौल बिगड़ने से बचा लिया, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने और कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार अधिकारी वहां से हटा दिया है।
स्वयंभू धर्म के ठेकेदार असामाजिक तत्व : सलमान
बसपा नेता सलमान शाहिद ने कहा कि महानगर के शाहजमाल एडीए कॉलोनी के रहने वाले मौलाना इकबाल, जो मस्जिद में नमाज पढ़ाते हैं, उनके साथ कुछ स्वयंभू धर्म के ठेकेदारों ने जिस तरह से वीडियो वायरल कर मारपीट कराई है और उनको डराया धमकाया है, वह गलत है। पीड़ित परिवार व समाज के तमाम बुद्धिजीवियों से मिलकर इस संबंध में उच्चाधिकारियों से मिलकर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
मौलवी से हट सकती है धर्म परिवर्तन की धारा
धर्म परिवर्तन के आरोप के मामले में आज एक वीडियो वायरल हुआ है। जो पुलिस तक पहुंच गया है। उस वीडियो के आधार पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप संदिग्ध लग रहा है। पुलिस विवेचना में यह आरोप हटाने की तैयारी में है। वहीं महिला द्वारा मौलवी को पीटने जाने को लेकर महिला के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। यह बात पुलिस अधिकारियों ने वीडियो सामने आने के बाद स्वीकारी है।
[ad_2]
Source link