Our Social Networks

Agra: न्यूवो लियोन मेक्सिको के गवर्नर ने हवा में उछलकर कराई फोटोशूट, गाइड पर गिरी गाज; एएसआई ने किया बैन

Agra: न्यूवो लियोन मेक्सिको के गवर्नर ने हवा में उछलकर कराई फोटोशूट, गाइड पर गिरी गाज; एएसआई ने किया बैन

[ad_1]

ASI bans guide for jumping in air for photoshoot with Mexican governor in Agra

Agra: न्यूवो लियोन मेक्सिको के गवर्नर ने हवा में उछलकर कराई फोटोशूट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने आगरा किला घूमने आए न्यूवो लियोन के गवर्नर को फोटो के लिए हवा में उछलने को कहने वाले गाइड पर प्रतिबंध लगा दिया है। अंगूरी बाग स्थित सफेद चबूतरे पर गर्वनर सैमुअल एजेजांद्रों गार्सिया सेपुलवेडा ने गाइड से फोटोग्राफी कराई थी। उछलने पर चबूतरे से फिसलने पर दुर्घटना भी हो सकती थी।

मेक्सिको के राज्य न्यूवो लियोन के गर्वनर सैमुअल एलेजांद्रों गार्सिया छह अगस्त को ताजमहल घूमने के लिए दिल्ली से आगरा आए थे। ताजमहल निहारने के बाद आगरा किला पहुंचे। पर्यटन मंत्रालय ने राजीव सिंह ठाकुर को गवर्नर के लिए गाइड नियुक्त किया था। आरोप है कि गाइड ने अंगूरी बाग स्थित सफेद चबूतरे पर गवर्नर से उछलकर फोटो खिंचाने के लिए कहा। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता, बोला- ‘मैंने उसे मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लो’

यहां पर तैनात एसआईएस गार्ड किस्मतराज यादव व संतोष चौधरी ने गाइड से मना किया। फिर भी गाइड ने फोटो खींचीं। इस कृत्य को प्रोटोकॉल के विरुद्ध मानते हुए अधीक्षण पुरातत्वविद सुनीता तेवतिया ने गाइड राजीव ठाकुर के आगरा सर्किल में स्थित ताजमहल, किला, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारकों में कार्य करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ेंः- UP News: सात घंटे की रिमांड पर दवा माफिया ने उगले राज, खंडहर से बरामद करवाईं लाखों की नकली दवाएं

फर्जी गाइड पर नहीं कार्रवाई

ताजमहल व अन्य संरक्षित स्मारकों में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले फर्जी गाइड के विरुद्ध एएसआई और पर्यटन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। अल सल्वाडोर के राजनयिकों का 36 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ताजमहल घूमने आया था। लपका माना जा रहा फर्जी गाइड ने ताजमहल घुमाया और फोटो खिंचाई थी। इस मामले में प्रोटोकॉल की गंभीर लापरवाही सामने आई थी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *