[ad_1]
काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम वाराणसी में शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर मनाया गया। इस दौरान लोगों ने पंच प्रण की शपथ लेकर उसका अनुपालन करने का संकल्प लिया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से बुधवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कुलपति प्रो. एके त्यागी, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हाथों में माटी लेकर लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा दिलाए गए पांच प्रण प्रतिज्ञा की शपथ दिलवाई। राजकीय आयुर्वेद कॉलेज चौकाघाट में प्राचार्य प्रो. शशि सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों, कर्मचारियों, मेडिकल छात्रों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
आर्य महिला इंटर कॉलेज में भी प्रधानाचार्य डॉ. प्रतिभा यादव ने छात्राओं को शपथ दिलाई। जगतपुर पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाए और पंच प्रण की शपथ ली। वल्लभ विद्यापीठ में प्रधानाचार्य डॉ. मुक्ता पांडेय ने छात्राओं, शिक्षकों-कर्मचारियों को राष्ट्र की समृद्धि, सुरक्षा, सेवा के लिए पंच प्रण की शपथ दिलाई। उधर, पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ें; सर्वे रोकने के लिए फिर कोर्ट पहुंची मसाजिद कमेटी, हिंदू पक्ष 17 अगस्त को दाखिल करेगा आपत्ति
[ad_2]
Source link