Our Social Networks

Karachi to Noida: सीमा-सचिन की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म का पोस्टर लॉन्च, ऑडिशन सोशल मीडिया पर वायरल

Karachi to Noida: सीमा-सचिन की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म का पोस्टर लॉन्च, ऑडिशन सोशल मीडिया पर वायरल

[ad_1]

Karachi to Noida: Poster launch of the film being made on the love story of Seema-Sachin

कराची टू नोएडा का ऑडिशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीमा और सचिन की लव स्टोरी की चर्चाएं अभी भी सुर्खियां बनी हुई हैं। दोनों की प्रेम कहानी पर एक फिल्म बन रही है। जिसका नाम कराची टू नोएडा है। इस फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया है। वहीं दूसरी तरफ जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से इस फिल्म में स्टार कास्ट को लेकर ऑडिशन भी लिए जा रहे हैं। एक ऑडिशन क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा-सचिन पर आधारित फिल्म JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म को डायरेक्टर प्रोड्यूसर अमित जानी रिलीज करेंगे। फिल्म का नाम कराची टू नोएडा रखा गया है। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को अपनी फिल्म में काम देने पर निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। अमित जानी ने मेरठ और नोएडा पुलिस से शिकायत की है।

बीते रविवार को फिल्म निर्माता अमित जानी ने आरोप लगाया कि मोनू मानेसर के नाम से उनके पास व्हाट्सएप पर कॉल आई है। जिसमें उनसे कहा है कि यदि सीमा हैदर को उसने अपनी फिल्म में काम दिया तो जान से मार देगा। वहीं, अमित जानी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक सोम ने उनके प्रोडक्शन में बनाई जा रही फिल्म ए ट्रेलर मर्डर स्टोरी का विरोध किया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *