[ad_1]
![Jyoti Maurya Case: ज्योति मौर्य केस में फंस गया पति आलोक, पहले दिन कमेटी ने मांगे सबूत तो चकराया, 20 दिन का... Jyoti Maurya Case Committee members started questioning Alok team asked to provide statement and evidence](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/10/750x506/jyoti-maurya-case_1691642363.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Jyoti Maurya Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भ्रष्टाचार एवं प्रेम प्रसंग के आरोपों में घिरीं पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के मामले में पति आलोक बुधवार को जांच कमेटी के सामने उपस्थित हुए। उन्होंने कबूला कि शिकायतें उन्हीं की हैं। हालांकि, कमेटी के सदस्यों ने पूछताछ शुरू की तो उन्होंने बयान व साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए 20 दिन का समय मांगा।
इस पर कमेटी ने आलोक को 28 अगस्त को दोबारा बुलाया है। अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद की अध्यक्षता में शामिल तीन सदस्यीय कमेटी ने पूछताछ के लिए आलोक को बुधवार को बुलाया था। इसी सप्ताह ज्योति को भी बुलाया गया है।
हालांकि, दोनों ने मंगलवार को ही अपर आयुक्त से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था, लेकिन यह अनौपाचारिक मुलाकात रही। ऐसे में नोटिस में निर्धारित समय के अनुसार, आलोक बुधवार को कमिश्नरी में कमेटी के सामने उपस्थित हुए।
सदस्यों ने आलोक की ओर से ज्योति के खिलाफ लगाए गए आरोपों के परिपेक्ष्य में पूछताछ की। आलोक ने इस दौरान फिर आरोप दोहराए, लेकिन सदस्यों के सवाल व साक्ष्य मांगे जाने पर 20 दिन का समय मांगा। इसके बाद आलोक को 28 अगस्त को साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया।
[ad_2]
Source link