[ad_1]
![लेनदेन का विवाद: एमजी रोड पर कार सवार दोस्तों पर हुई फायरिंग, पुलिस ने तीन को दबोचा Transaction dispute Firing on friends in ॉcar on MG Road police arrested three](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/09/06/750x506/hariparvat_1630918450.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कोतवाली हरीपर्वत, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एमजी रोड के सूरसदन तिराहे पर कार सवार दोस्तों पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उनसे घटना में प्रयुक्त कार और पिस्टल भी बरामद की गई है। दोनों पक्षों के बीच लेनदेन का वाद चल रहा है।
ये है मामला
धांधूपुरा, ताजगंज निवासी संदीप यादव एक अगस्त को दोस्तों लखन आदि के साथ कारोस में भगवान टाकीज से हरीपर्वत की तरफ जा रहे थे। सूरसदन तिराहे के पास कार में सवार पुष्पेंद्र यादव, नीरज यादव और अक्षय तोमर ने कार से ओवरटेक करके रोक लिया। संदीप ने पुलिस को बताया कि तीनों से उसका लेनदेन का विवाद चल रहा है। इसी को लेकर आरोपी गालीगलौज करने लगे।
ये भी पढ़ें – दामाद की हरकत देख भड़का ससुर: भूल गया वो बेटी का पति है, किया ऐसा हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
कार से भागे थे आरोपी
विरोध पर पुष्पेंद्र ने फायरिंग कर दी। इसमें संदीप और उसके दोस्त बाल-बाल बचे। आरोपी कार से भाग निकले। मामले में थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। बुधवार रात को पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें – मौत को मात: महिला को जहरीले सांप ने काटा, शरीर में फैला जहर; फिर डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान
इनकी हुई गिरफ्तारी
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि गांव बुढ़ाना निवासी नीरज यादव, अरतौनी निवासी पुष्पेंद्र यादव और आवास विकास काॅलोनी निवासी अक्षय तोमर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कार, एक पिस्टल, चार कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लखन और संदीप रास्ते में खड़े हुए थे। उन्हाेंने गालीगलौज कर दी थी। इसके बाद कार से आगे चल दिए थे। संदीप कार से उनका पीछा करने लगा। उन्होंने गाड़ी को रोक दिया। इस पर संदीप भी गाड़ी लेकर आ गया। विवाद के दौरान गोली चला दी थी।
[ad_2]
Source link