[ad_1]
![Ujjain: श्रावण में टूटा प्रसादी बिकने का रिकार्ड; 40 दिन में महाकाल को भोग में चढ़े आठ करोड़ से अधिक के लड्डू Ujjain: In 40 days, laddoos worth more than eight crores were offered to Mahakal.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/10/750x506/parasatha-ka-le-ldada-tayara-karata-lga_1691679687.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रसाद के लिए लड्डू तैयार करते लोग।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में श्रावण माह में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है। श्री महाकाल महालोक बनने के बाद श्रावण माह में चार जुलाई से लेकर अब तक एक करोड़ पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर चुके हैं। दर्शन हेतु आने वाले भक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर के आंतरिक और बाहरी परिसर में स्थित काउंटर से 40 दिन में आठ करोड़ का लड्डू प्रसाद ले गए।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति दर्शनार्थियों को पर्याप्त मात्रा में सरलता से लड्डू प्रसाद उपलब्ध करवाया। श्रावण माह में श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक जुलाई से नौ अगस्त तक 1804 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसाद का निर्माण हुआ, लगभग 45 क्विंटल लड्डू का निर्माण प्रतिदिन किया गया। लड्डू प्रसाद विक्रय हेतु मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए काउंटर लगाए गए हैं। काउंटरों के माध्यम से 8 करोड़ 51 लाख 81 हजार 244 के लड्डू प्रसाद का विक्रय अब तक हुआ है।
[ad_2]
Source link