[ad_1]
![मुरादाबाद: घर में सो रहे युवक की सिर कूचकर हत्या, जमीन को लेकर गांव के व्यक्ति से चल रही थी रंजिश, चार पर केस Moradabad: young man sleeping house was beheaded, enmity was going with villager over land](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/28/750x506/news-of-meerut_1640631010.jpeg?w=414&dpr=1.0)
यूपी पुलिस।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुरादाबाद जिले के हरसैनपुर गांव में रात करे सो रहे युवक मनोज (35) की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। आहट होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की पत्नी ने घटना का कारण जमीन का विवाद बताया है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच करने में जुट गई है।
हरसैनपुर गांव निवासी मनोज (35) नियायतपुर इकरोटिया स्थित टोल प्लॉजा के पास वाहनों पर फास्टैग लगाने का काम करता था। वह घर में अकेला रहता था। उसकी पत्नी सुमन अपने चार वर्षीय बेटे माधव के साथ रेलवे हरथला कालोनी मुरादाबाद रहती है।
युवक के चाचा सत्यपाल ने बताया कि वह बुधवार रात नौ बजे टोल प्लॉजा से आने के बाद खाना खाया और अपने घर पर सोने चला गया था। बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे तक जब चाय पीने के लिए भतीजा नहीं आया तो चाचा और भाई विनोद देखने घर में गए।
[ad_2]
Source link