Our Social Networks

कुशीनगर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर गंडक नहर में पलटी, दम घुटने से दो की मौत, एक लापता

कुशीनगर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर गंडक नहर में पलटी, दम घुटने से दो की मौत, एक लापता

[ad_1]

Many killed in accident after Uncontrolled car broke railing and overturned in Gandak canal at kushinagar

कुशीनगर में हादसा
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 कुशीनगर जिले में गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। रामकोला थाना के रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के दमोदरी पुल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई। एक शख्स लापता है, जबकि एक युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल सका, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: बदले हुए समय पर चलेगी गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, यहां देखें पूरा शेड्यूल

बताया जा रहा है कि रामकोला थाना क्षेत्र के दमोदरी पुल के पास मुख्य पश्चिम गंडक नहर में बृहस्पतिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। उसमें सवार सुबोध मणि निवासी बंधवा किसी तरह गाड़ी से निकल कर शोर मचाया। बाकी सवार गुड्डू यादव निवासी बंधवा व मनोज यादव निवासी बमनौली की पानी में दम घुटने से मौत हो गई।

वहीं कार में सवार चौथे व्यक्ति भीम सिंह निवासी चखनी भूमिहारी पट्टी लापता हैं, उनकी तलाश चल रही है। हादसे के बाद से उनके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। ट्रैक्टर से खींचकर कार को नहर से निकाला गया। बताया जा रहा कि कार किसी की मांगकर ले गए थे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *