[ad_1]
![Gyanvapi ASI Survey Live: ज्ञानवापी सर्वे का आज नौवां दिन, परिसर का ऐतिहासिक वजूद खंगालने की कोशिश Today is the ninth day of Gynavapi survey, ASI team reached the campus, 3D mapping is being done](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/08/750x506/janianavapa-parasara-ka-sarava_1691507956.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ज्ञानवापी परिसर का सर्वे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज नौवां दिन है। एएसआई की टीम सर्वे के लिए पहुंच गई है। सर्वे में एएसआई अलग-अलग मशीनों का भी उपयोग कर रही है। नींव से लेकर इमारतों के इतिहास को खंगालने के लिए उन हिस्सों की थ्रीडी मैपिंग भी की जा रही है। इसमें एएसआई की टीम तैयार किए नक्शे के आधार पर इन मापों को रिकाॅर्ड में दर्ज भी कर रही है। सर्वे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ज्ञानवापी में वजूस्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर का सर्वे किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Varanasi: सर्व सेवा संघ में नहीं मिला मेधा पाटकर को प्रवेश, पुलिस ने लौटाया, सरकार पर लगाए ये आरोप
ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों की फोटो और वीडियोग्राफी की। इसके साथ ही परिसर के अलग-अलग हिस्सों में अत्याधुनिक मशीनों की मदद से नाप-जोख भी की गई। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक करीब सात घंटे के सर्वे में एएसआई की टीम ने वैज्ञानिक विधि से अपनी जांच जारी रखी।
ज्ञानवापी परिसर में गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे एएसआई की 40 सदस्यीय टीम दाखिल हुई और अपने काम में जुट गई। दोपहर में 12.30 से 2.30 बजे तक भोजनावकाश के बाद शाम पांच बजे तक टीम ने सर्वे किया। परिसर में हुए निर्माण की बनावट, कलाकृतियों आदि की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link