[ad_1]
![भाजपा नेता की हत्या: शादी के एक माह बाद छोड़ दी थी पत्नी, फिर गांव की महिला को रखा साथ, अब संपर्क में थी तीसरी UP BJP leader Anuj Chaudhary in moradabad Wife left after one month of marriage then village woman with her](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/11/750x506/up-bjp-leader-anuj-chaudhary_1691732964.jpeg?w=414&dpr=1.0)
UP BJP leader Anuj Chaudhary
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद की पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में बृहस्पतिवार शाम छह बजे भाजपा नेता एवं असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी (35) गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गई।
घटना के समय अनुज अपने दोस्त पुनीत चौधरी के साथ सोसाइटी में ही सड़क पर टहल रहे थे, जबकि उनका गनर और स्टाफ फ्लैट में मौजूद था। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी गेट नंबर एक से भाग निकले। पुलिस राजनीतिक, प्रॉपर्टी और अन्य विवादों के एंगल पर जांच कर रही है।
संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी मझोला क्षेत्र में पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में टावर टी-7 के फ्लैट नंबर 401 और 402 में रहते थे। उन्होंने असमोली ब्लॉक के प्रमुखी का चुनाव लड़ा था।
संभल पुलिस से उन्हें एक सरकारी गनर मिला था। इसके अलावा अनुज ने अपनी सुरक्षा में दो निजी गनर भी रखे थे। रोज की तरह अनुज बृहस्पतिवार शाम छह बजे सोसाइटी में ही अपने दोस्त पुनीत निवासी संभल के साथ घूम रहे थे।वह टहलते हुए गेट संख्या एक के सामने सड़क पर पहुंच गए।
[ad_2]
Source link