Our Social Networks

Suheldev Express: सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो कोच की बत्ती गुल, नाराज यात्रियों ने TTE को शौचालय में किया बंद

Suheldev Express: सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो कोच की बत्ती गुल, नाराज यात्रियों ने TTE को शौचालय में किया बंद

[ad_1]

Passengers Locked TTE In Toilet Due To Power Failure in Suhaildev Express Anand Vihar to Ghazipur News

सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो कोच में बत्ती गुल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सुहेलदेव एक्स्प्रेस के दो कोच में बत्ती गुल हो गई। जिससे यात्री परेशान हो गए और उन्होंने अपना सारा गुस्सा टीटीई पर निकाल दिया। दरअसल, ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से यूपी के गाजीपुर के लिए जैसे ही रवाना  हुई तो उसके कुछ ही देर बाद ट्रेन के दो कोच में पावर फेल्योर होने के चलते बत्ती गुल हो गई। जिसके बाद गुस्साए यात्रियों ने टीटीई को शौचायल में बंद कर दिया। 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोचों में बिजली आपूर्ति अचानक बंद हो जाने के बाद यात्रियों ने शुक्रवार को टिकट कलेक्टर (टीटीई) को शौचालय में बंद कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन (22420) सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होने के कुछ मिनट बाद ही बी1 और बी2 कोच की लाइट चली गई और बिजली गुल होने से एसी ने भी काम करना बंद कर दिया। इस बात से नाराज यात्रियों ने ट्रेन में बिजली कटौती को लेकर हंगामा किया और टीटीई को पकड़कर टॉयलेट में बंद कर दिया। इस बीच, अधिकारियों के साथ रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने यात्रियों को जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

ट्रेन को लगभग एक बजे टूंडला स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय तक रोका गया, जहां इंजीनियरों की एक टीम ने बिजली कटौती के कारण की जांच शुरू की और बी 1 कोच में समस्या को ठीक किया। इसके बाद बी2 कोच में भी बिजली वापस आ गई और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।



[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *