[ad_1]
![Moradabad: भाजपा नेता अनुज चौधरी के सभी दुश्मन हो गए थे दोस्त, जेल से रची गई थी हत्या की साजिश Moradabad: All enemies BJP leader Anuj Chaudhary had become friends, murder conspiracy was hatched jail](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/11/750x506/bjp-leader-anuj-chaudhary_1691732661.jpeg?w=414&dpr=1.0)
BJP leader Anuj Chaudhary
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में हुई भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या का ताना बाना जेल में बुना गया था। यहां उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी से अनुज चौधरी के दुश्मन मुलाकात करने पहुंचे थे। लंबी चर्चा करने के बाद जेल से बाहर आते ही भाजपा नेता को पार्श्वनाथ सोसायटी में गोलियों से भून दिया गया था। पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ की तो इस तरह क्लू हाथ लगे हैं। जिस पर पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं।
[ad_2]
Source link