[ad_1]
![मां तुझे प्रणाम: पंचायत भवन में आज पुलिसकर्मियों के शौर्य का सम्मान, मंडलायुक्त व डीआईजी करेंगे सम्मानित Maa Tujhe Pranam: Honoring bravery policemen Panchayat Bhawan Moradabad, Commissioner and DIG will honored](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/12/750x506/maa-tujhe-pranam_1691826099.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद में मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत बाइक कार रैली निकली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद मंडल के पुलिसकर्मी जिन्होंने अपनी सेवा से खाकी वर्दी की साख बढ़ाई है। किसी ने रेल की पटरियों पर जीवन खत्म करने जा रहे व्यक्ति की जान बचाई है, तो किसी ने मां-बाप की क्रूरता के कारण झाड़ियों में फेंकी गई छह माह की मासूम को नई जिंदगी दी है।
अमर उजाला परिवार मां तुझे प्रणाम शृंखला के तहत इन पुलिसकर्मियों के शौर्य का सम्मान कर रहा है। शौर्य सम्मान कार्यक्रम में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह व डीआईजी मुनिराज जी अतिथि के रूप में रहकर पुलिसकर्मियों की उत्कृष्ट सेवा को नवाजेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन सभागार में शनिवार 12 अगस्त को दो 2:30 बजे से होगा। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग, स्कूली बच्चे व एनसीसी कैडेट्स इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। पुलिसकर्मी बताएंगे कि उन्होंने किन जटिलताओं का सामना करते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया।
साथ ही कमिश्नर व डीआईजी एनसीसी कैडेट्स व स्कूली छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देंगे। मुरादाबाद के लोग इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं।
[ad_2]
Source link