[ad_1]
![मुरादाबाद: पुल की पुताई कर रहा मजदूर रामगंगा में गिरने से बहा, गोताखोर कर रहे तलाश Moradabad: Worker painting bridge washed away after falling Ramganga, divers searching](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/17/750x506/chhattisgarh-crime_1684322876.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रतीकात्मक फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा रेलवे पुल पर पुताई कर रहा मजदूर गिर गया। नदी में तेज बहाव होने के कारण वह बह गया। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने मजदूर की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
बाराबंकी जनपद के सुमेरगंज थाना क्षेत्र के इटवा निवासी अमरेश कुमार वर्मा (25) पुत्र गोविंद प्रसाद शनिवार दोपहर रामगंगा पुल पर बने रेलवे पुल पर पुताई कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। जिससे रामगंगा नदी में गिर गया। तेज बहाव में बह गया।
साथी मजदूर दीपक ने अमरेश को नदी में गिरता देख लिया और शोर मचाया। अजीजुल और एक अन्य युवक ने रामगंगा में छलांग लगाई लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। कटघर थाना प्रभारी राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से मजदूर की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link