[ad_1]
![UP: आगरा में हाईटेंशन लाइन के 16 मीटर नीचे बने मकान में दौड़ा करंट, परिवार के चार लोग झुलसे; एक ही हालत गंभीर current in a house built 16 meters below high tension line four family members got scorched In Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/24/750x506/muzaffarnagar-news_1661356852.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हाईटेंशन लाइन
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आगरा में केके नगर की शिवाकुंज काॅलोनी में शनिदेव मंदिर के पास रहने वाले अशरफ अली के घर पर शनिवार को हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया। इससे परिवार के चार सदस्य झुलस गए। बेटे उस्मान की हालत नाजुक है।
शनिदेव मंदिर के पास गली नंबर नौ में ललन के घर के बाहर लगे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मीटर में आग लग गई। यहां 11 केवी की हाईटेंशन लाइन है। इसके ऊपर से 132 केवी की लाइन भी निकल रही है। ललन के पड़ोसी अशरफ अली के घर में भी इससे करंट दौड़ गया। बिजली के सभी उपकरण जल गए। अशरफ का पुत्र उस्मान झुलस गया। उसकी हालत गंभीर है, एसएन मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। उस्मान की पुत्री नाजरीन, एक साल का पुत्र तैयब, एक अन्य सदस्य आमिर भी झुलसे हैं।
[ad_2]
Source link