[ad_1]
![Lakhimpur Kheri: मां ने नहीं दिए रुपये तो चाकू घोंपकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया young man killed his mother by stabbing with knife in lakhimpur kheri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/13/750x506/man-death_1691931852.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आरोपी युवक, मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र के बोझिया गांव में रुपये न देने पर युवक ने रविवार को चाकू घोंपकर अपनी मां की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। उधर, मृतक महिला के भाई ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव बोझिया निवासी 22 वर्षीय मयंक और उसकी मां 48 वर्षीय सरला देवी रविवार सुबह घर पर ही थे। उसका पिता हरेंद्र और बड़ा भाई मजदूरी करने गया था। ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने बताया कि मयंक ने अपनी मां से रुपये मांगे थे। मां के मना करने पर वह झगड़ने लगा।
ये भी पढ़ें- हादसा या साजिश: ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो सवार युवक की मौत, झाड़ियों में फेंका शव; रातभर तलाशती रही पुलिस
बताया जाता है कि झगड़े के दौरान मयंक ने चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया। चाकू सरला के दाहिनी जांच के ऊपर लगा। अत्यधिक खून बह जाने से सरला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का पता चला तो पड़ोस के लोग जमा हो गए। सूचना पर मृतका का पति और बड़ा बेटा भी मौके पर पहुंच गए।
[ad_2]
Source link