[ad_1]
![Mainpuri: दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की नहर में डूबने से मौत, घर में मची चीख पुकार teenager died by drowning in a canal in Mainpuri who went to bathe with friends](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2017/08/24/750x506/selfi_1503565755.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mainpuri: नहर में डूबा किशोर
– फोटो : सांकेतिक चित्र
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की दोपहर दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया किशोर गहराई में जाने से डूब गया। जानकारी होने पर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने उसे ढूंढकर बाहर निकाला। कुछ ही समय में उसने दम तोड़ दिया। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई।
मामला बेवर थाना क्षेत्र के शिवनगर मोहल्ला का है। यहां के निवासी बलवीर सिंह का पुत्र अवनीश (15) रविवार की दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ गग्गरपुर नहर पुल के पास नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने उसे डूबता देख शोर मचाया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। कुछ तैराक युवक नहर में कूद गए और मनीष को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ेंः- होटल में इस हाल में मिले युवक-युवतियां: हाथ जोड़े कोई पड़ा पैरों से, लड़कियों को शर्त पर जाने दिया; फंसे लड़के
इस बीच थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मनीष को परिजन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में किशोर की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक जनता इंटर कॉलेज बेवर में कक्षा आठ का छात्र था। ऐसे में विद्यालय परिवार भी छात्र की मौत पर गमगीन है।
[ad_2]
Source link