[ad_1]
![Hathras News: आदेश खुलने के, पर लटके रहे परिषदीय विद्यालयों में ताले, दिया जाना था विशेष भोजन Government schools found closed even after orders](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/13/750x506/parathamaka-vathayalya-katha-bugdhhara-vakasa-khada-sahapauu-para-tal_1691926763.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्राथमिक विद्यालय कोठी बढ़ार विकास खंड सहपऊ पर ताला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजादी अमृत महोत्सव तहत परिषदीय विद्यालयों के लिए 13 ,14 एवं 15 अगस्त को विद्यालय समयानुसार खोलने के निर्देश जारी हुए थे। इन्हीं निर्देशों के क्रम में 13 अगस्त को रविवार के दिन विद्यालयों में स्वतंत्रता के तहत बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करने थे । इसके साथ ही परिषदीय विद्यालय जो कि कक्षा आठ तक बच्चों को मिड-डे मील दिया जाता है, उनमें बच्चों को विशेष भोजन देने की व्यवस्था के आदेश जारी किए थे।
यह आदेश ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम परिषदीय स्कूलों में कागजों तक ही सिमटे हुए दिखाई दिए। अमर उजाला ने स्कूल खुलने की पड़ताल की, तो हकीकत सामने आई कि ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम स्कूल बंद पाए गए। वहीं जो विद्यालय खुले उन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी बेहद कम रही।
यहां विद्यालय पर दिखा ताला
- सुबह 9.18 बजे ब्लॉक सहपऊ के गांव कोठी बढ़ार के प्राथमिक विद्यालय पर ताला लटका मिला।
- सुबह 9.25 बजे ब्लॉक सहपऊ के विद्यालय नगला कोढ़ा में भी विद्यालय बंद मिला।
- सुबह 9.50 बजे सादाबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बागपुर में भी विद्यालय के गेट पर ताला लटका हुआ मिला।
- सुबह 9.55 बजे सादाबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय करकौली भी बंद मिला।
- सुबह 9.48 बजे सहपऊ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चंदवारा पर ताला लटका मिला।
- सुबह 10.30 बजे ब्लॉक मुरसान के गांव कुंवरपुर में संविलियन विद्यालय पर ताला लटका हुआ था।
सभी परिषदीय विद्यालय खुले हैं। सभी में विशेष मध्याहन भोजन दिया गया है। कुछ विद्यालयों की बंद होने की शिकायत मिली थी, जिन्हें बाद में खुलवा दिया गया है। -उपेंद्र गुप्ता, बीएसए
[ad_2]
Source link