[ad_1]
![Aligarh News: कांवड़ियों को मैक्स ने मारी टक्कर, तीन घायल, हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आगरा जा रहे Max collided with Kanwariyas, three injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/13/750x506/jaena-madakal-ma-ghayal-kavaugdhaya-ka-thakhana-pahaca-edaema-sata_1691949814.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जेएन मेडिकल में घायल कांवड़ियों को देखने पहुचें एडीएम सिटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहे के पास हाईवे बाईपास पर रविवार देर शाम तीन कांवड़ियों को मैक्स ने टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें आनन-फानन जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। तीनों हरिद्वार से आगरा डाक कांवड़ लेकर जा रहे जत्थे में शामिल थे।
आगरा जामपुर के 35 कांवड़ियों का जत्था रविवार देर शाम को हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आगरा जा रहा था। खेरेश्वर चौराहा पार करते ही सभी एक होटल पर खाना खाने रुके। इसके बाद जब चलने लगे तो कुछ लोग साथ चल रही कैंटर में सवार हो गए, जबकि कुछ कांवड़ लेकर आगे चलने लगे।
जिनमें बॉबी, डिंपी व भूपेंद्र को तेज गति से आ रही मैक्स ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल तीनों को पास के नर्सिंग होम में ले गए, जहां से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना पर सीओ प्रथम में जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।
[ad_2]
Source link