[ad_1]
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण से जुड़े सभी केसों की सुनवाई हाईकोर्ट में किए जाने के आदेश के खिलाफ ईदगाह पक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष याचिका पर सुनवाई अब 29 अगस्त को होगी। पूर्व में इसकी सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तिथि नियत की गई थी।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में ईदगाह पक्ष की ओर से दाखिल याचिका में मांग है कि जन्मभूमि से जुड़े सभी केसों की सुनवाई जिला न्यायालय में हो, जबकि हाईकोर्ट ने इन सभी प्रकरणों को खुद ही सुनने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, ज्ञानवापी को बनाया आधार
हाईकोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ ईदगाह पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट से इस विवाद से जुड़े सभी वादों की फाइल तलब की है। महेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मभूमि पक्ष भी हाईकोर्ट के फैसले के पक्ष में है। इस मामले में कैविएट दाखिल की गई है कि हिंदू पक्ष की दलील सुने बिना कोई आदेश पारित न किया जाए।
यह भी पढ़ेंः- UP: यात्रा के दौरान ट्रेन में युवती से हुई दोस्ती…होटल ले जाकर किया गंदा काम; हकीकत सुन परिजन रह गए सन्न
29 अगस्त को वह हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में सभी मामलों की सुनवाई अलग से बेंच बनाकर की जाए और राम मंदिर की ही तरह दिन-प्रतिदिन सुनवाई की जाए ताकि मामले का शीघ्र निस्तारण हो सके।
[ad_2]
Source link