[ad_1]
![Agra: सिपाही कर रहा दवा व्यापारी का उत्पीड़न, चौकी में बैठाकर जेल भेजने की देता धमकी; पुलिस कमिश्नर से शिकायत Drug trader complained to police commissioner about harassment by constable in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/12/19/750x506/police-commissionerate-agra_1671471038.png?w=414&dpr=1.0)
पुलिस आयुक्त कार्यालय, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में दवा व्यापारी ने सिपाही पर वसूली का आरोप लगाया है। पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है। आरोप है कि सिपाही डेढ़ साल में 80 हजार रुपये वसूल चुका है। फर्जी शिकायत पर उत्पीड़न कर रहा है। मामले में जांच के आदेश किए गए हैं।
राधेवाली गली, शिवनगर निवासी रहीस सैफी की देहली गेट स्थित मधुवन प्लाजा में मेडिसिन प्वाइंट के नाम से दवा की दुकान है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि पड़ोसी ने कोरोना काल में 18 गज जमीन बेचने का सौदा किया। 50 हजार रुपये एडवांस में दे दिए। तहसील में एग्रीमेंट करा लिया। अब पड़ोसी जमीन देने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: ‘बेटा मैं मरने जा रही हूं…और मां ने कर ली आत्महत्या’, फोन पर मौत की आहट सुनकर भी कुछ न कर सका पुत्र
नोटिस भेजने पर 40 हजार रुपये लौटा दिए। बाद में पड़ोसी ने पुलिस से शिकायत कर दी। आरोप है कि इसके बाद थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा चौकी पर तैनात सिपाही ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। जेल भेजने की धमकी देता है। जब चाहे बुला लेता है। चौकी पर बैठाकर रखता है।
[ad_2]
Source link