[ad_1]
![मुरादाबाद: बिजली का खंभा गाड़ने के दौरान फटी पाइपलाइन, दो हजार घरों की पेयजलापूर्ति ठप, सड़क पर जलभराव Moradabad: Pipeline burst during installation of electric pole, water supply two thousand houses stalled](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/13/750x506/moradabad-water_1691950428.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद में पानी की लाइन ठीक करते कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के वार्ड-67 के गुलाल गली में बिजली की अंडरग्राउंड लाइनों को डालने के लिए चल रहे काम के दौरान बिजली का खंभा लगाने के दौरान नीचे मौजूद पानी की पाइप लाइन फट गई। इससे आसपास के मोहल्लों के करीब दो हजार घरों में पेयजलापूर्ति ठप हो गई। इससे लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ा। जल कल विभाग ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर उसे दुरुस्त कराने को कहा है।
शहर के विभिन्न स्थानों की करीब 14 किलोमीटर सड़क को स्मार्ट किया जाना है। इसके लिए बुध बाजार व उसके आसपास के क्षेत्र में बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने का काम चल रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी की ओर से बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने के आनन-फानन किए जा रहे कार्य के दौरान रविवार करीब 11 बजे गुलाल गली चौराहा के पास बिजली का नया पोल लगाया गया।
इसके कारण उसके नीचे स्थित पानी की पाइप लाइन फट गई। उस दौरान पेयजलापूर्ति ठप थी, लिहाजा कार्य के दौरान बिजली विभाग की टीम को इसकी जानकारी तक नहीं हो सकी। शाम को जब पानी आया तो पोल के स्थान पर फटी पाइप लाइन से पानी तेजी से निकल कर सड़क पर बहने लगा।
इसके चलते थोड़ी देर में ही सड़क पर पानी भर गया। साथ ही गुलाल गली, दीनदारपुरा के करीब दो हजार घरों में पानी नहीं पहुंचा। इससे लोगों में रोष है। मोहल्ला निवासी नवनीत मिश्रा, पीयूष मिश्रा, राजीव अग्रवाल, राजीव रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, लता सक्सेना, अंबरीश गुप्ता, संजय अग्रवाल ने बताया कि पाइप लाइन फटने के कारण शाम को उनके घरों में पानी नहीं आया।
इससे उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इन लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी नगर निगम प्रशासन द्वारा उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिससे उन लोगों में रोष है। जलकल विभाग के सहायक अभियंता बीआर अशोक ने बताया कि स्मार्ट सिटी के काम के दौरान पाइप लाइन फटी है।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। 24 घंटे के अंदर अगर स्मार्ट सिटी की टीम मरम्मत नहीं करती है तो जलकल की टीम भेज कर उसे ठीक कराया जाएगा। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से हुए नुकसान का आकलन करके स्मार्ट सिटी को उसकी भरपाई के लिए नोटिस भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link