[ad_1]
![भाजपा नेता की हत्या: 200 सीसीटीवी, 60 से पूछताछ, फिर भी शूटरों का पता नहीं; पिता बोले- हत्यारों का हो एनकाउंटर BJP leader murder case 60 people questioned in four days encounter](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/11/750x506/bjp-leader-anuj-chaudhary_1691728072.jpeg?w=414&dpr=1.0)
BJP leader Anuj Chaudhary
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
96 घंटे से अधिक समय बीत गया है। पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैं। 60 लोगों से पूछताछ की, लेकिन फिर भी भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने वालों का पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस को शूटनों के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही शूटर और साजिश में शामिल लोग पकड़े जाएंगे।
संभल जिले के ऐचोड़ा कंबोह अलिया नेकपुर के मूल निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ सोसायटी में रहते थे। 10 अगस्त की शाम तीन शूटरों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में शूटरों की फायरिंग का फुटेज पुलिस को मिल गया था।
इस मामले में असमोली के ब्लाक प्रमुख प्रभाकर चौधरी समेत चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। नामजद आरोपितों कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे अपराधी के भाई का नाम भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शक के दायरे में आए 60 से अधिक लोगों से पूछताछ हुई है।
इस मामले में शूटरों के बारे में अहम जानकारियां मिली हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस अभी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। एसओजी और पुलिस की टीमें दिल्ली से लेकर हरियाणा और उत्तराखंड तक की खाक छान रही है।
[ad_2]
Source link