[ad_1]
![वृंदावन में बिल्डिंग गिरने से पांच की मौत: संकरी गलियों में हैं 200 से अधिक जर्जर भवन, जिम्मेदार रहते बेफिक्र more than two hundred buildings in dilapidated condition in Mathura Vrindavan Municipal Corporation area](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/15/750x506/mathura-shahara-ka-bca-bca-vakasa-bjara-sathata-ghara-ka-jarajara-chhata_1692112357.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mathura: शहर के बीचो-बीच विकास बाजार स्थित घर की जर्जर छत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पुरानी बिल्डिंग ढह गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा उस समय हुआ जब वहां से दर्शनार्थी निकल रहे थे।
बताते चलें कि मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में करीब 200 से अधिक ऐसी बिल्डिंग हैं, जो जर्जर अवस्था में हैं। इनमें से अधिकांश बिल्डिंग 150 से 200 साल पुरानी हैं। यह बिल्डिंग भूकंप की दृष्टि से तो किसी दशा में सुरक्षित नहीं हैं। इनमें प्राचीन मंदिर भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास ढह गई पुरानी बिल्डिंग, पांच की मौत; कई घायल
[ad_2]
Source link