Our Social Networks

Delhi : लिव इन पार्टनर के बच्चे की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, बिस्तर के बक्से में छिपाई थी मासूम की लाश

Delhi : लिव इन पार्टनर के बच्चे की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, बिस्तर के बक्से में छिपाई थी मासूम की लाश

[ad_1]

Delhi: Woman arrested for killing live-in partner's child

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay

विस्तार


लिव इन पार्टनर के 11 साल के बच्चे की कथित रूप से हत्या करने वाली एक महिला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रणहौला की पूजा कुमारी ने बच्चे को मारकर उसका शव बेड बॉक्स में छिपा दिया था। 

पुलिस के मुताबिक उसने 10 अगस्त को बच्चे की इसलिए जान ले ली क्योंकि उसका लिव इन पार्टनर बच्चे के कारण अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दे रहा था। महिला ने बच्चे की हत्या तब की जब वह रात को घर में सो रहा था। 

मृत बच्चे की शिनाख्त दिव्यांश के रूप में हुई है। वह पिता जितेंद्र और मां नीलू के साथ इंद्रपुरी के ई ब्लॉक में रहता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 8.30 बजे बीएलके अस्पताल से एक बच्चे की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे  में ले लिया। गर्दन पर घोटे जाने का निशान था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

मां ने बताया कि वह फैक्टरी में काम करती है। पिता निजी कंपनी में काम करते हैं। बृहस्पतिवार देर शाम वह कार्यालय से घर पहुंची। घर में बेटा दिव्यांश नहीं था। उन्हें लगा कि वह डांस कक्षा में गया है। काफी देर तक जब वह नहीं आया तो उसने तलाश शुरू की। डांस कक्षा में पूछे जाने पर पता चला कि बेटा कक्षा में नहीं आया है। उसके बाद पति को जानकारी दी। उसके बाद मां ने घर में एक बार फिर बेटे की तलाश शुरू की। इस दौरान उसने बेड का एक हिस्सा उठा हुआ देखा। उसे खोलने पर दिव्यांश बॉक्स में अचेत अवस्था में मिला। वह पड़ोसियों की मदद से बच्चे को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

बच्चे की मां ने पति की एक महिला मित्र पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था। उसने बताया कि वह मनमुटाव की वजह से अपने पति से अलग रह रही है। पति की एक महिला मित्र का उसके घर आना जाना है। इस वजह से कुछ दिन पहले उसका झगड़ा हुआ था। उसने महिला मित्र पर हत्या का आरोप लगाया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच में आरोपी महिला के बच्चे के घर आने के सबूत मिले हैं। पुलिस को आशंका थी कि महिला ने ही बच्चे की हत्या की है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *