[ad_1]
![लालच का भूत...तांत्रिक बना कातिल: मां-बेटे की हथौड़े से हत्या, डेढ़ करोड़ की संपत्ति और बेटी से शादी की थी योजना Four accused arrested in Fatehpur double murder case, Mother andson killed in tantra mantra and greed](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/16/750x506/kanpur_1692143845.jpeg?w=414&dpr=1.0)
fatehpur murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में स्टॉफ नर्स सुमन रानी और उसके बेटे प्रखर गुप्ता के हत्याकांड का खुलासा हो गया है। दोहरे हत्याकांड में चार आरोपी बेनकाब हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले में मुख्य आरोपी तांत्रिक अरूण के सिर पर लालच चढ़ा था, जिसके लिए उसने संपत्ति के लालच और उनकी बेटी से शादी करने की एक पक्षीय योजना में हत्याकांड को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स सुमन रानी (58) व उनका पुत्र प्रमुख गुप्ता (20) नौ अगस्त को लापता हो गए थे। इसकी सूचना उनकी पुत्री कीर्ति गुप्ता ने 11 अगस्त को कोतवाली पुलिस को दी थी। पुलिस ने परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। पुलिस ने सरकारी आवास का ताला भी खुलवाया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस ने सुमन रानी व प्रखर गुप्ता के मोबाइल की जांच करवाई।
[ad_2]
Source link