[ad_1]
![श्रीबांके बिहारी के पास हादसा: पूरी कहानी... चश्मदीदों की जुबानी, सीएम योगी ने भी लिया पल-पल का अपडेट Full story of Vrindavan accident in the words of eyewitnesses CM Yogi also took moment by moment update](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/16/750x506/vrindavan-accident_1692157260.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वृंदावन हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन में श्रीबांके बिहारी मंदिर के पास एक जर्जर मकान के गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर पांच श्रद्धालुओं की मौत ने प्रदेश स्तर तक हड़कंप मचा दिया। प्रमुख सचिव उप्र और डीजीपी उप्र के जरिये सीएम योगी आदित्यनाथ इस हादसे की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
इस हादसे के कारणों को लेकर वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की गई। इस बातचीत में किसी ने जर्जर मकान ढहने के पीछे बारिश तो किसी ने बंदरों के उत्पात को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि इन दोनों ही कारणों के पीछे सीधे तौर पर स्थानीय प्रशासन पर भी अनदेखी को लेकर कटाक्ष किया।
स्नेह बिहारी मंदिर के पास पहने वाले नूतन बिहारी ने बताया कि बारिश को पुलिस-प्रशासन मकान के ढहने का कारण बता रहा है। मगर, ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि बारिश से अगर मकान कमजोर होने की स्थिति में गिरा तो उसका ऊपरी हिस्सा ही क्यों गिरा, बारिश ने तो पहले नींव को कमजोर किया होगा, ऐसी स्थिति में मकान तो पूरा ढहना चाहिए था।
उन्होंने छज्जे और छत की बाउंड्रीवाल ढहने के पीछे वृंदावन में बंदरों के उत्पात को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, पंकज मोरवाल ने भी उनकी बातों पर सहमति जताई। पंकज ने कहा कि हादसे के पीछे चाहे बारिश वजह रही या फिर बंदर, इन दोनों ही कारणों के पीछे सीधे तौर पर स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है।
[ad_2]
Source link