Our Social Networks

अमरोहा: पत्नी ने अस्पताल में बेटे को दिया था जन्म, पिता की सड़क हादसे में हो गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अमरोहा: पत्नी ने अस्पताल में बेटे को दिया था जन्म, पिता की सड़क हादसे में हो गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

[ad_1]

Amroha: Wife gave birth son hospital, father died road accident, there was chaos family

सड़क हादसा, यूपी पुलिस, अमरोहा पुलिस
– फोटो : amar ujala

विस्तार


हसनपुर इलाके में पत्नी ने अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। पिता बहुत खुश था। वह खाने पीने की वस्तुएं लेने के लिए बाजार जा रहा था। रास्ते में वाहन ने उसकी बाइक को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी गौतम (33) पुत्र तेजपाल सिंह श्रमिक है। इससे वह परिवार का पालन पोषण करता है। मंगलवार को गौतम की पत्नी सुमन को प्रसव पीड़ा हुई थी।

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां पत्नी ने प्रसव के दौरान एक बेटे को जन्म दिया। बेटे का जन्म होने गौतम बहुत खुश था।दोपहर के समय वह बाजार से चाय में अन्य खाने पीने की वस्तु लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

जिससे वह बहुत बुरी तरह से घायल हो गया। दो राहगीरों द्वारा उसे अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

विधायक महेंद्र खड़ग वंशी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद कराने का भरोसा दिया। मृतक पर इससे पहले तीन बेटी और एक बेटा है। यह उसकी पांचवी संतान उत्पन्न हुई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है।

मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *