Our Social Networks

Varanasi: बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाएगी विटामिन ए की खुराक, सीएमओ ने किया अभियान का शुभारंभ

Varanasi: बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाएगी विटामिन ए की खुराक, सीएमओ ने किया अभियान का शुभारंभ

[ad_1]

Vitamin A supplements will free children from malnutrition varanasi CMO launched  campaign

बाल पोषण माह की शुरुआत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को बाल पोषण माह की शुरुआत की गई। वाराणसी के सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

अभियान के तहत जिले के सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 सितंबर तक नौ माह से पांच साल तक के 3.41 लाख से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें नौ से 12 माह तक के 20091, एक से दो साल के 75710, दो से पांच वर्ष के करीब 2.45 लाख बच्चे हैं।

छह-छह माह के अंतराल पर विटामिन ए की खुराक

सीएमओ ने कहा कि विटामिन-ए शरीर खुद नहीं बना सकता है, इसलिए विटामिन-ए युक्त आहार को शामिल करना जरूरी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके मौर्या ने बताया कि नौ से 12 माह के बच्चों को एमआर के प्रथम टीके के साथ, 16 से 24 माह के बच्चों को एमआर के दूसरे टीके के साथ, दो से पांच वर्ष के बच्चों को छह-छह माह के अंतराल पर विटामिन ए की खुराक दी जानी है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *